चंदौली

चंदौली-उमेश की आतिशी पारी से टारगेट एकेडमी सुभाष नगर फाइनल में

चंदौली

जिला क्रिकेट संघ चंदौली द्वारा आयोजित पाकीज़ा गोल्ड कप क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर के मैदान पे खेले गए पहले सेमी फाइनल में टारगेट एकेडमी सुभाष नगर ने पूर्वांचल क्लब वाराणसी को आसानी से दस विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्लब की टीम ने शुरू में धीमी शुरुवात करते हुए 12 ओवरों में तीन विकेट पे सिर्फ 65 रन बनाए थे लास्ट के ओवर में तेज बल्लेबाजी करते हुए टोटल 158 रन बनाए जिसमे सौरभ यादव ने 24 बॉल पे 48 रन तीन बाउंड्री और पांच लंबे सिक्स लगे गुलशन ने नाबाद 37 रन में तीन सिक्स और तीन फोर लगाए जबकि अंबुज ने 21 रन बनाए टारगेट की तरफ से त्रिलोकी ,आजाद ,रोहित ,और हर्ष ने एक एक विकेट लिया जवाब में उमेश की 81 रन पांच सिक्स और सिक्स फोर की तेज पारी और उत्तम की रिटायर्ड हार्ड  51 रन चार फोर तीन सिक्स  की पारी की वजह से  आसानी से मुकाबला जीत लिया आजाद ने 15 नाबाद रन बनाए  टीम ने 16 ओवर में ही 160 रन बना के मैच जीत लिया ,प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उमेश यादव को पूर्व क्रिकेटर अजय मिश्र ने दिया अंपायर प्रणय शर्मा और विवेक कुमार थे रेफरी शौज़ब हुसैन थे

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट