नियामताबाद ब्लाक के दुलहीपुर में गुरुवार को निषाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्धता जताई गई। मुख्यअतिथि अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि पहले निषाद समाज के लोग समस्याओं को लेकर संघर्ष करते थे, मगर सरकार में इनका प्रतिनिधित्व है। भाजपा सरकार ने न केवल इनका सम्मान बढ़ाया, बल्कि इनके विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू करके इस समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया। आज भाजपा के साथ निषाद समाज के लोग जिस तरह इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, इससे दिल गदगद हो उठा है। ये हमारा बड़ा परिवार है, हम सभी मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे,अरविन्द कुमार सिंह कहा कि भाजपा सरकार निषाद समाज और मछुआरों की स्थिति मजबूत करने के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है, इसमें 40 फीसद की सब्सिडी दी जा रही है। जैसे किसानों को ऋण देने के लिए सरकार केसीसी की सुविधा दे रखी है, उसी लिए मछुआरा समाज को भी केसीसी की सुविधा प्रदान की जा रही है। इनको आवास देने की सुविधा है। निषाद समाज की अगुवाई कर रहे संजय निषाद को सरकार में शामिल किया गया, जिससे इस समाज की आवाज को बेहतर तरीके से उठा रहे,और इनके विकास के लिए बेहतर तरीके से कार्य संभव हो सके। कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य रूप से सतेंदर कुमार सिंह,चन्दन सिंह,अमरेंदर सिंह,om प्रकाश,सुनील जायसवाल,शिवम गुप्ता,शुरेश सेठ,चन्दन विश्वकर्मा,विक्की वर्मा इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे ।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट