भोपाल

बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा मनाया गया किसान दिवस, कार्यक्रम में किसानों को मास्क भी वितरण किए ।

भोपाल

हराना। लिमाचौहान स्थित बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सोमवार को किसान दिवस के उपलक्ष में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान बैंक स्टाफ द्वारा किसान भाइयों को मास्क का वितरण कर पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किए गए, एवं शाखा द्वारा किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए शाखा प्रबंधक श्री ए. एस.मालवीय द्वारा बताया कि हमारी बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष किसान दिवस पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत किसान भाइयों का सम्मान कर उन्हें विभिन्न कृषि ऋण योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत कर बैंक द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। सोमवार को किसान दिवस का आयोजन रखा गया जिसके तहत हमारी शाखा द्वारा कृषि ऋण योजना अंतर्गत कृषको 45 लाख का ऋण स्वीकृत कर किसानों का मनोबल बढाते हुए कहा कि हमारी सम्पन्नता आप पर ही निर्भर करती है व बैंक किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने ,कर्ज देने व अनुदान हासिल करवाने ,आदि किसान हितेषी योजना के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। सिंह ने किसान भाईयों को कृषि सम्बंधित विभिन्न कृषि ऋण योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। थाना प्रभारी एम एल यादव ने कहा कि भूमि का सरंक्षण करना बहुत जरूरी है,भूमि की उर्वरक शक्ति नष्ट ना हो इसके लिए जैविक खेती करना चाहिए ताकि कम खर्च मे अच्छा मुनाफा कमाया जा सके।इस दौरान शाखा प्रबंधक ए एस मालवीय अभिनव जयसवाल रोहित कुमार गुप्ता कुमार भाकुनी प्रशांत चंदेल लकी गहलोत किसान सिद्धनाथ नागर बद्रीलाल पाटीदार रमेशचंद ,सुरेश सिंह नागर, सुरेश गुप्ता,मोहन लाल राव बीसी कैलाश प्रजापति भारत नागर कमल नागर गिरराज शर्मा सहित किसान मौजूद रहे।