राजगढ़

26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र संग्राम के महान क्रांतिकारी योद्धा आदिवासी जननायक टंट्या मामा भील की जयंती मनाई गई।

राजगढ़

26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र संग्राम के महान  क्रांतिकारी योद्धा आदिवासी जननायक टंट्या मामा भील की जयंती मनाई गई।

स्टेट न्यूज़ एमपी ब्यूरो-रामबाबु चौहान

ग्राम- रोसला जागीर तहसील पचोर  में भील-भीलाला आदिवासी समाज, जय आदिवासी युवा शक्ति "जयस"आदिवसी एकता परिषद के संयुक्त तत्वधान में। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के महापर्व एवं आदिवासी जननायक स्वतंत्र संग्राम के महान क्रांतिकारी योद्धा टंट्या मामा भील की जयंती भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह भिलाला रोसला ने किया। सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं साथ में महान क्रांतिकारी योद्धा टंट्या मामा भील के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की  शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी कर्मचारी संगठन "आकाश" उन्नयन समिति के संरक्षक दशरथ सिंह पटवारी सा.ने की साथ में धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष  शिवनारायण दलोंदिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज सिंह भिलाला, आकाश के ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम जी रोशिया, जयस के  प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह भिलाला, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष अमृत भूरिया,जयस प्रभारी मुकेश पंडा, अध्यक्ष कैलाश वकील,कार्यकारी अध्यक्ष कमल जी, उपाध्यक्ष आकाश जी,  ब्रजकिशोर जी सर, दुर्गा प्रसाद जी सर, नागेश जी, अशोक जी, जगदीश जी, सचिन जी, देव सिंह, मदन सिंह, देवीलाल, राहुल, अर्जुन जी, विष्णु जी,रामचंद्र जी,रामनारायण जी कमल,भवरलाल,आदि युवा समाज जन उपस्थित हुए।