भोपाल

मतदाता सूची में 69 नए नाम जोडे,सुची में 1856 से बढ़कर 1921हुई मतदाताओ की संख्या।

भोपाल

विधानसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग सारंगपुर/हराना द्वारा चलाए गए विशेष पुनरीक्षण अभियान में मतदान केंद्र क्रमश 158 -159 में 69 मतदाताओं का नाम सुची में शामिल किए गए।अब दोनों मतदान केंद्रों में 1856 मतदाताओं से बढ़कर 1921 मतदाता हो गए। गुरूवार को पंचायत परिसर में बीएलओ रामबाबू बैरागी, कन्हैयालाल कुशवाहा ने जुड़े हुए मतदाताओं का नाम सहित मतदाता प्रकाशन सुची का वाचन भी किया गया।दरअसल मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन कराने के लिए एक माह तक विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें बूथ लेवल आफिसर घर-घर गए और पात्र व्यक्तियों से आवेदन लिए थे। इस दौरान मतदाता रघुनंदन तिवारी , लक्ष्मी नारायण चौधरी रामनारायण नागर , मांगीलाल टेलर,पवन प्रजापति, बद्रीलाल लाल बंदेला, ललित बरवाल, देवनारायण नागर मोहन लाल रावजी सहित बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।