बैतूल

थम नहीं रहा रेत का अवैध उत्खनन, खोद डाली नदियां, आब रेत माफिया की निगाह माँचना पर शाहपुर ब्लाक में हो रहा जमकर खनन, अधिकारी लगे कोरोना में

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर) : नगर की माचना नदी की आमढ़ाना रेत खदान से रेत अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है वहीं जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने धृतराष्ट्र का रोल निभा रहे हैं रेत माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े माचना नदी के आमढ़ाना में 3-4 पौकलेन मशीनों उतार कर डंफरो में रेत भरकर खुलेआम निकाली जा रही है, प्रतिदिन नदी से लगभग 200 से अधिक डंफर लोड होकर निकल रहे है इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब ब्लाक मुख्यालय कर खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन अपने चरम पर है तो बाकि अन्य ग्रामीण अंचलों में किस तरह अवैध खनन का कार्य संचालित हो रहा होगा ! ग्रामीण अंचल धपाडा, गुरगुन्दा, डोडरामऊ, गुवाड़ी में भी खनन जोरो पर है !  इस रेत के अवैध खनन की जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद भी रेत माफियाओं पर कार्यवाही न होना विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रेत माफियाओं द्वारा विभागीय अधिकारियों से तगड़ी सांठगांठ कर खनन के कार्य को अंजाम दे रहे है इन रेत माफियाओं द्वारा नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर डंफरो को रायल्टी अन्य लीगल खदानों की मुहैया कराई जा रही है !