राजगढ़। मंगलवार को जिले के आधार आपरेटर को यूआईडीएआई से आए राहुल सिंह परमार के द्वारा जिले के आधार संचालक को आधार संबंधित ट्रेनिंग जिला पंचायत सभागार कक्ष में दी गई । ट्रेनिंग में महिला बाल विकास के आधार संचालक, सीएससी आधार संचालक,एमपीएसईडीसी और लोक सेवा आधार संचालक को ट्रेनिंग दी गई ।जिसमे यूआईडीएआइ से राहुल परमार द्वारा आधार डॉक्यूमेंट अपडेट के संबंध में और चाइल्ड आधार कार्ड बनाने के संबंध में ट्रेनिंग दी गई।इस दौरान जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी , सीएससी जिला प्रबंधक अरविन्द सिंह लववंशी व जिले के बड़ी संख्या में आधार सेंटर संचालक आपरेटर मौजूद रहे।