चंदौली

दुलहीपुर-लखनऊ स्पोर्ट अकेडेमी में चयन होने पर तल्हा का माला के साथ बुके देकर किया सम्मान

चंदौली

दुलहीपुर क्षेत्र के सकुराबाद निवासी मो तल्हा का क्रिकेट एकेडमी में चयन होने को लेकर परिजनों समेत संबंधियों में हर्ष का माहौल छा गया। उसकी इस उपलब्धि पर लोग लगातार बधाई दे रहे हैं । बताते चले की चंदौली जिले के एक छोटा खिलाड़ी मो तल्हा का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्पोर्ट अकेडेमी में चयनित किया गया है मो तल्हा के कोच रहे सौजब हुसैन ने बताया कि जनपद चंदौली के ग्राम शकुराबाद निवासी मो तल्हा का उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्पोर्ट अकेडेमी में चयन हुआ है। बताते चले की मो तल्हा दुलहीपुर निवासी कोच सौजब हुसैन की देखरेख में विगत कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे थे। मो तल्हा के पिता वसीम अहमद ने बताया की मो तल्हा 7 साल की उम्र से ही अपने कोच की देख-रेख में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे थे । सौजब ने बताया की उनके खिलाडि का लखनऊ स्पोर्ट्स एकेडमी में चयन होने से तल्हा के विद्यालय व खिलाडिय़ों में परिजनों में हर्ष का माहौल है।जबकि कोच ने बताया की मो तल्हा टैलेंटेड प्लेयर है,और वो बड़े होकर उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होकर देश के लिए खेलना चाहता हैं इससे पहले भी वह कई बार वह जिले की टीम के चयन हेतु दुलहीपुर के ग्राउंड पर फाइनल मैच में खेल चुका है,और हर बार अच्छा प्रदर्शन किया । बाबे इल्म इंटर कालेज के चेयरमैन ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही एकेडमी में खुशी का माहौल है।। उनके पिता वसीम अहमद ने भी बेटे के जुनून को देखते हुए घर पर ही टर्फ विकेट बनवाया ताकि वह नियमित रूप से अभ्यास कर सके। मोहम्मद तल्हा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और कोच की मेहनत का फल है, बल्कि चंदौली जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है।सम्मान समारोह में उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ थीं — शहबाज अहमद, पहलवान इमरान हसन, अलाउद्दीन, वसीम अहमद, नसीम अहमद, शलाउद्दीन, हाजी शकील, परवेज़ जोखू, अकील अहमद बबलू, अकरम वकील, शौजेब हुसैन (कोच - पूर्वांचल स्पोर्ट्स), गुफरान प्रधान, हमीदुल्ला अंसारी, मोनू, मोहम्मद ताहा, नसीर हुसैन, बेलाल नेता, शारिक नेता, धन्नु प्रधान, गोलू प्रधान, कक्कू भाई, मु. कलीम और फिरोज़ अहमद आदि लोग मौजूद थे

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट