चंदौली

चन्दौली-आर्मी के जवान का ग्रामीणों ने किया स्वागत

चंदौली

अलीनगर। क्षेत्र के कटरिया गांव में आर्मी की ट्रेनिंग पर जा रहे रोहित यादव का ग्रामीणों ने शुक्रवार को उनके आवास पर माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान युवाओं द्वारा भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे लगाये गये। इस अवसर पर एडवोकेट संजय यादव ने कहा कि रोहित के आर्मी में चयन होने से गांव के युवा प्रेरित हुए हैं। रोहित ने जिस तरह से कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की है वह काबिले तारीफ हैं। साथ ही युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत बने हैं। रोहित कटरिया गांव के इडियन आर्मी में होने वाले पहले युवा हैं। हमे उम्मीद है कि आगे गांव के युवा मेहनत कर देश सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। रोहित के आर्मी में चयन होने से कटरियां गांव का मान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि कटरियां गांव का रोहित पुत्र शिवकुमार यादव चार भाईयों में सबसे बड़ा है। बीते 2 जनवरी को एक सप्ताह की छूट्टी पर छह माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर घर आये हुए थे। यह स्वागत सम्मान देश के जवान के साथ-साथ गांव के युवाओं को प्रेरित व उनमें उत्साह भरने के लिए किया गया है जिससे आगे और भी गांव के युवा अपनी मेहनत से सफलता का परचम लहराये। स्वागत समारोह में राजेन्द्र यादव, दरोगा यादव, अशोक विश्वकर्मा, रामअचल यादव, डा0 घनश्याम उपाध्याय, छेद्दन यादव, पांचू यादव, अनिल, सुनील, सूरज, दीपक आदि लोग शामिल रहे।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट