चंदौली

चंदौली-कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

चंदौली

मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर कालीमहाल चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि राजीव गांधी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता एवं आधुनिक सोच के बल पर 21वीं सदी के आधुनिक भारत की आधारशिला रखी,उन्होंने कंप्यूटर एवं संचार क्रांति की नींव रख कर भारत को एक नई दिशा प्रदान की। राजीव जी ने देश के भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं के मद्देनज़र,पंचायती राज,सूचना क्रांति,शांति और सद‌्भाव का प्रयास,नवोदय विद्यालय की स्थापना, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार जैसे ऐतिहासिक काम किया। कहा कि कम्प्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी जी ने जब देश में कम्प्यूटर लाया तो विरोधियों ने यह कहकर विरोध किया कि देश में बेरोज़गारी बढ़ जाएगी । सत्ताधारी दल के लोग बैलगाड़ी से संसद पहुँचे थे। आज कम्प्यूटर की लोकप्रियता उनके मुँह पर करारा तमाचा है, उनके द्वारा किए डिजिटल कार्यों का उपलब्धि अपने नाम कराने की होड़ मची हुई है । आज ज़रूरत है उनके बताए रास्तों पर चलने की ।इस दौरान आनंद शुक्ल, शाहिद तौसीफ, डा जीके पाण्डेय, विजय कुमार गुप्ता, दशरथ चौहान, नेहाल अख्तर बाबू, संजय मिश्रा, कमरूल बारी, अनिल कुमार, तारीक अब्बास, भीम सिंह, दीपक गुप्ता, रामाश्रय, अमरनाथ, महमूद, कमलेश जैश आदि लोग थे।

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट