उज्जैन

पहले सावन सोमवार महाकाल दर्शन में दिखी बिगड़ी व्यवस्था, दूसरे के लिए गाइडलाइंस जारी

उज्जैन

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में सावन के पहले सोमवार को खराब मैनेजमेंट के बाद अब जिला प्रशासन व मंदिर समिति अध्यक्ष ने श्रद्धलुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से नया प्लान बनाया. श्रद्धालुओं को अब सोमवार का दिन छोड़ कर अन्य दिनों में प्री बुकिंग के माध्यम से शंख गेट से प्रवेश करना होगा. वहीं गेट नंबर 4 से 251 रुपए की रसीद से VIP एंट्री होगी. इतना ही नहीं इस बार दर्शन के समय को भी दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया. जिला कलेक्टर व मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

 मास्क, डिस्टेंसिंग के साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश पर 48 घंटे के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. या फिर श्रद्धालु वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर भी एंट्री ले सकते हैं.