आगर मालवा

कलयुगी बेटे ने रूपयों के लालच में अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट

आगर मालवा

 

आगर। कोतवाली थाना क्षेत्र आगर में चंद रुपयों के लालच में बेटे के द्वारा मां को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। जहां महिला की मौत के बाद आगर पुलिस अधीक्षक आरके सगर के नेतृत्व में महज 12 घँटे में ही आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले का पर्दाफाश किया है।

 

पुलिस अधीक्षक आरके सगर ने बताया कि दिनांक 08.09.2021 को थाना कोतवाली आगर के ग्राम आमला में एक वृद्ध महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल राकेश कुमार सगर पुलिस अधीक्षक,  नवलसिंह सिसोदिया एडिशनल एसपी आगर, श्रीमती ज्योति उमठ बघेल एस.डी.ओ.पी आगर,  आर.सी. भाटी एफ.एस.एल. अधिकारी एवं जितेन्द्रसिंह चौहान प्रभारी सायबर सेल आगर, रणजीत सिंगार
थाना प्रभारी आगर सनसनीखेज जघन्य अपराध घटित होने पर घटना मौके पर पहुंचे।
जहां से जानकारी जुटाकर आवश्यक दिशा-निर्देश के संबंध में  संतोषकुमार सिंह, नवागत पुलिस महानिरीक्षक  उज्जैन जोन एवंश्री सुशांत कुमार सक्सेना पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज,उज्जैन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस आगर की टीम को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम के अथक प्रयास से घटना के 12 घंटे के अंदर ही पूरी घटना का खुलासा किया गया।

अपराध अनुसंधान के दौरान आए तथ्यों के आधार पर मृतिका सुगनबाई को उसके ही पुत्र दिनेश पिता बगदीराम उम्र 26 साल ने कर्ज चुकाने के लिए 10,000/-रू मांग करना, मां के द्वारा रूपये न देने से क्षुब्ध होकर रात्रि 03.00 बजे के लगभग मां के कमरे में जाकर पैर में पहने चांदी के कढे देने की बात पर से झगडा करने एवं चांदी के कढे न देने से रस्सी से अपनी मां का गला घोंटकर मारकर पैरो से 01 किलो वजनी चांदी के कढे निकालकर पुलिस को भ्रमित करने के आशय से मां को कम्बल ओढाकर ऊपर से रस्सी बांधकर कमरे को अस्त-व्यस्त कर घटना किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा किए जाने संबंधी प्रयास किया जाना पाया गया। घटना में आरोपी दिनेश से घटना में अप्रहत एक 01 किलो चांदी के कढे एंव घटना में प्रयुक्त रस्सी, एक प्लायर व पेचकस बरामद कर जप्त किए गए हैं।


वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगर पुलिस टीम, तकनीकि/वैज्ञानिक संसाधनों के माध्यम से अंधे कत्ल की जघन्य सनसनीखेज घटना के आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर प्रकरण का पर्दाफाश किया गया। स्मरण रहे कि प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक आगर-मालवा द्वारा उक्त घटना के पतारसी हेतु 10,000/- हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। घटना के बाद महज 12 अपराध पतारसी व आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही हैं।