लखनऊ

विकास दुबे गैंग के दो सदस्य पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ

इटावा। सिविल लाइन पुलिस ने कचौरा रोड पर एक मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है। उसकी पहचान कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे गैंग के सदस्य के रूप में की गई है। कानपुर इटावा हाई-वे पर बकेवर इलाके के महेवा के पास सुबह तीन बजे एक स्विफ्ट डिजायर को लूट कर भाग रहे चार बदमाशों को सिविल लाइन इलाके में कचौरा रोड पर पुलिस ने घेरकर के रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।

बदमाशों की फायरिंग देख पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि यह बदमाश आगरा की तरफ भाग रहे थे। एक बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार लेकर जा रहा था, जबकि तीन अन्य दूसरी कार में सवार थे।

लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई थी, जिसके बाद वह बदमाश भागा तो पुलिस ने पीछा किया था। बदमाश ने गोली चलाई, तो जवाब में पुलिस में भी गोली चलाई है, जिसमें वह घायल हो गया था। मृतक बदमाश की शिनाख्त रणवीर उर्फ बापन शुक्ला के रूप में हुई है। वह कानपुर कांड के आरोपितों में शामिल है, इस पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित है।