अशोकनगर

बकरियों के साथ बंधी मिली नाबालिग अपहृता

अशोकनगर

अशोकनगर। दूसरी बार अपहृत की गई नाबालिगा को देहात पुलिस ने शनिवार रात ग्राम जनोदा में आरोपी के पास से बरामद किया है। पुलिस ने जब दबिश दी तब अपहृता बकरियों के बांधने वाले कमरे में बंद थी और कुंडी बाहर से लगी हुई थी। खास बात यह है कि इसके पहले भी पुलिस ने 16 जनवरी 2017 को आरोपी के पास से ही दबिश देकर मुक्त कराया था। जेल कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय पीडि़ता 25 दिसंबर 2015 को आरोपी की भांजी के साथ बाजार गई थी, तभी से गुम हो गई थी, बाद में पुलिस ने शक के आधार पर कई बार जनोदा गांव में दबिश दी लेकिन आरोपी राजाकुंवर नाबालिग को छिपा देता था। पुलिस ने पूर्व के मामले में प्लान बनाकर आरोपी के घर सुबह करीब चार बजे दबिश दी तो लापता नाबालिग आरोपी के घर पर ही मिली। उक्त मामले में आरोपी राजाकुंवर के साथ ही उसकी बहिन को भी आरोपी बनाया गया था, लेकिन 14 अप्रैल 2018 को यही नाबालिग पुन: गायब हुई तो राजाकुंवर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई एवं शनिवार की रात में राजाकुंवर यादव के जनोदा स्थित खेत में बने घर से अपहृता को बरामद कर लिया गया। आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। अपहृता को सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।