चंदौली

चंदौली-पूर्व विधायक स्व० रामचन्द्र शर्मा जी के 22 वी पुण्यतिथि पर काली महाल में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

चंदौली

मुगलसराय, पूर्व विधायक स्व० रामचन्द्र शर्मा जी के 22 वी पुण्यतिथि पर काली महाल में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्जवलित व उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर' उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि स्व० रामचन्द्र शर्मा, सरल स्वभाव, क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले भगीरथ व चन्दौली के विकासपुरूष पंडित कमलापति त्रिपाठी के निकटतम सहयोगियों में से। वे गरीब मजदूर के दुख में साझेदारी व संघर्ष करने वाले' व्यक्ति थे। वहीं ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य व विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र का बहु‌मुखी विकास किया। आयोजित कार्यक्रम में मदरसा इरफानुल उलूम के मुहतमिम शुकाम रसूल कासमी साहब ने कहा कि सभी मजहब प्यार व शांति का पैगाम देता है। नफरत को मुहब्बत से दूर किया जा सकता है। मजबूत भाईचारा देश की तहजीब व पहचान है। भाईचारा व वे एकता से देश में तरक्की, खुशहाली व मजबूती लाया जा सकता है प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी भजनानन्द जी ने कहा कि बंधुत्व व भाईचारा भारत की पहचान है। देश की एकता व अखंडता पर आंच आने पर एक तरफ देश का विकास बाधित होगा वहीं दूसरी तरफ देश की छवि धूमिल होगी । वहीं गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के ज्ञानी अमरजीत सिंह ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई देश के बहुरंगी फूल व सितारे हैं जिनकी चमक व पहचान पूरी दुनिया में अनोखी मिसाल रखता है। इनके रिश्तों में दरारें आयेगी तो विदेशी शत्रुओं को फायदा उठाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर धर्म गुरुजन, व विशिष्टजन को अंगवस्त्रम भेंट कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पूर्व विधायक बब्बन  चौहान, देवेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी पूर्व राज भाषा अधिकारी दिनेश चंद्रा जी हरवंश सिंह डा  एस के यादव डा मृत्युंजय प्रसाद डा एस एन तिवारी इंद्रजीत शर्मा राजीव जायसवाल दया राम पटेल राम जी गुप्ता एकलाख अहमद आनन्द शुक्ला सतीश बिन्द गंगा राम श्रीकांत पाठक घनश्याम शर्मा सतीश जिन्दल विनय वर्मा आशा राम अमरेन्द्र सिंह ब्रिजेश गुप्ता नंदलाल शर्मा दिनेश कुमार शर्मा दया राम जायसवाल कमलेश शर्मा  अमरनाथ शर्मा जमाल अख्तर मुजाहिद अख्तर इश्तियाक अहमद नेहाल अख्तर कमरुलवारी नंदकुमार शर्मा डॉ उषा रानी डा सुमन लता चिन्ता देवी उषा यादव शांति देवी संदीप कुमार सुरेश अकेला अमित शर्मा विष्णु पटेल अशोक पटेल इत्यादि भारी संख्या में मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत हीरालाल शर्मा एवं डा आर के शर्मा ने किया अध्यक्षता शिवाजी शर्मा पूर्व प्रधान ने किया संचालन शाहिद तौशिफ ने किया।

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट