भोपाल

कड़ाके की ठंड से फसलों को मिलने लगा फायदा।

भोपाल

सारंगपुर/हराना। वर्तमान में कड़ाके की ठंड गिरने के कारण रबी की फसलों को फायदा मिलने लगा है। पूर्व में ठंड कम थी, लेकिन अब ठंड का एहसास सुबह और शाम को ज्यादा होने लगा है। दिन भी पहले के मुकाबले अब ठंडा होने लगा है। रात के समय कड़ाके की सर्दी गिर रही है। इस ठंड के कारण गेहूं-चने की फसलों में फायदा होगा। किसान मांगीलाल पटेल,रामविलास पटेल,अशोक नागर,मोहन धाकड़, महेश नागर,अमृत भंडारी, जयनारायण नागर आदि ने बताया कि पिछले दो-चार दिनों से तेज ठंड की रही है। इससे फसलों में फायदा मिलने लगा है। ठंड की जरूरत भी थी ताकि फसलों में उत्पादन बेहतर हो सके। फसलों को पानी दिया जा रहा है। ऐसे में ठंड गिरने से फसलों में ग्रोथ होगी साथ ही उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है।