निवाड़ी

निवाड़ी में हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन

निवाड़ी

निवाडी रुपेन्द्र राय- शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर गहोई यज्ञशाला मंदिर में आज कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेश झारखडिया उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सीताराम मानव द्वारा की गई । कार्यक्रम का आयोजन कवि राजेश पेंटर द्वारा कराया गया । कार्यक्रम में नगर निवाड़ी के स्थानीय कवियों ने भाग लिया । सर्वप्रथम मां सरस्वती को याद करते हुए सभी कवियों ने पुष्प समर्पित कर के मां सरस्वती का सम्मान किया । इसके पश्चात  राष्ट्रीय कवि शिव कुमार सागर द्वारा सरस्वती बंदना पढ़ी गई । कवि डी एल वर्मा ने अपनी कविता में कहा, अब न धर्म है ना ईमान है, आदमी खुद ब खुद परेशान हैं। ग्राम कटेरा से पधारे कवि दयाराम वागवान ने अपनी बुंदेली भाषा में कविता सुनाते हुए कहा  ,जो सज्जन है सिधो है ,बोई तो वीदो है । कवि प्रदीप श्रीवास्तव ने   दोस्ती जब किसी से करना तुम,  अपने वादे से ना मुकरना तुम, कविता सुनाई । सुनील दुबे ने कहा  ,राम आयोद्धा आ जाएं तो मुझ को सूचित करिएगा । कवि राजेश पेंटर  ने कहा  ,जियो भारत मां के लाल,  तुमने तो कर दिया कमाल ।  बांसुरी वादक मानकेरे जी ने मां की महिमा पर कविता का वाचन करते हुये कहा ,  तू ना कभी कुपथ पर पुत्र को जाने देगी ।  मास्टर शमशुद्दीन अली शाह गजलकार ने एक सैर के रूप में कहा,  नगमे दिल तुम्हें क्या सुनाऊं तथा एक भजन  ,आधा-आधा , सुना कर गंगा जमुनी तहजीब की सरिता ब हा दी ।  कवि विनोद वर्मा ने कविता सुनाते हुए कहा ,  मां से बढ़कर कोई नहीं है,  पिता तुल्य न देवा । सारे तीरथ घर के अंदर मात पिता की सेवा । शिवकुमार  सागर ने कविता वाचन करते हुये बताया ,  क्या भविष्य होगा मेरे हिंदुस्तान का ।   बीके खरे ने कविता में कहा ,   हमें भ्रष्टाचारी शासन नहीं चाहिए,  स्पीचलेस स्टेट चाहिए। एकमात्र महिला प्रतिनिधित्व करने वाली कवित्री श्रीमती आशा रिछारिया ने कविता पाठ करते हुए कहा,।  मैं अलिखित , लिखित कहानी हूं ,  अपने जग की महारानी हूं । साहित्यकार एवं कवि राजेंद्र तिवारी ने अपने काव्य खंड ,, मिलन  पर्व,,  का एक अंश सुनाते हुए कहा जिस दिन भगिनी भाव मग्न हो, उस दिल में मदन घुसा कैसे ,, कविता सुनाई ।  राजेंद्र तिवारी द्वारा  कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष सीताराम मानव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने हिंदी इंग्लिश की मिश्रित कविता सुनाई । अंत में मुख्य अतिथि श्री महेश झारख डीया द्वारा बेटी बचाओ का संदेश देते हुए अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद प्रजापति, रौनक तिवारी, केके खरे तथा कई श्रोता गण उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम के आयोजक राजेश पेंटर ने सब का आभार व्यक्त किया।