भोपाल

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तरीय बैठक में अक्षर साथी और असाक्षर पंजीयन के बारे में दी जानकारी।

भोपाल

16 अक्षर साथी मिलकर बनाएंगे 310 आसक्षर लोगों को साक्षर। सारंगपुर/हराना। गुरूवार को स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रभार अनिल पालीवाल ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रधानाध्यापक सत्यनारायण बैरागी ने अक्षर साथी का पंजीयन एवं 137 असाक्षर का पंजीयन मोबाइल एप के बारे में समझाया। ग्राम पंचायत में 1 से 20 वार्डो में असाक्षरों की संख्या 310 इन्हें 16 अक्षरसाथी साक्षरता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार नारे लेखन व मौहल्ले में कक्षा संचालित कर साक्षर बनाएंगे।इस दौरान जनशिक्षक गिरिश नागर, शिक्षक रामबाबू बैरागी, कन्हैयालाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।