चंदौली

गिलोय पौधा का वितरण किया गया

चंदौली

चहनियां।जिले मे गिलोय पौधा का वितरण के लिए जिला प्रशासन ने सहयोग के लिए हाथ बढाया है। बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के संकाय प्रमुख प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी ने पत्र के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों से गिलोय वितरण के लिए सहयोग माँगा है।उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए गिलोय की अहम भूमिका है । इसका काढा पीने से मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना से बचाव होता है । इसीलिए जिला प्रशासन की इस पर विशेष नजर है। गिलोय मिशन के जिला समन्वयक यशवंत सिंह यादव ने बताया मुख्य अधिकारी से वर्ता हुई। उन्होंने आश्वासन दिया है कि गिलोय को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर हर सम्भव मदद होगी। वही उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से सहयोग के लिए इस सन्दर्भ वार्ता की । उन्होंने बताया कि गिलोय कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए रामबाण है । इसलिए इसकी मांग युद्ध स्तर पर होगी । जो किसान गिलोय की खेती करेगा उसकी आय निश्चित तौर पर बढ़ेगी । गिलोय की खेती करने के लिए बहुत अधिक भूमि की जरूरत नही पड़ेगी । गिलोय आयुर्वेदिक विभाग का एक ऐसा पौधा है जो मानव जीवन की एक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रामबाण है ।इसको बढ़ावा देने के लिए बीएचयू का आयुर्वेद विभाग चन्दौली जनपद के प्रत्येक ब्लाक में निशुल्क पौधा बांटेगा । इसके लिए सभी खण्ड बिकास अधिकारियों से सहयोग के लिए वार्ता किया । उन्होंने यह भी बताया कि काशी हिन्दू बिश्वविद्यालय में भारत सरकार के नेशनल मेडिसनल प्लांट बोर्ड नयी दिल्ली के तहत गिलोय मिशन का कार्यक्रम वाराणसी ,मिर्जापुर व आजमगढ़ मण्डल के सभी जिलो में संचालन हो रहा है । विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएचयू आयुर्वेद विभाग के द्वारा लगभग 15 से 20 हजार निशुल्क गिलोय का पौधा जनपद के प्रयेक ग्राम पंचायत को बितरण करेगा । इस पौधे का प्रयोग मेडिसिनल प्लांट खेती के रूप में होगा । जिसकी मांग दवा बनाने वाली कम्पनियां युद्ध स्तर पर करेगी ।

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह