निवाड़ी

लॉकडाउन में लोगों की मदद को आगे आए युवा

निवाड़ी


निवाड़ी - कोरोना में लॉकडाउन के चलते सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है। 15 दिन से ज्यादा के लॉकडाउन में लोगों के घरों में खाने-पीने की वस्तुएं भी समाप्त हो गई और लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने से यह वस्तुएं लोग नहीं खरीद पा रहे हैं। लोगों की इस समस्या को देख सुनकर युवा अमित राय जिजोरा ने अपने साथियों के साथ खाद्यान्न सामग्री की किट बनाकर जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया है। खाद्यान्न किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मिर्च मसाले सहित सब्जी भी मौजूद है। हाथ ठेला ऑटो चालक पर रोज मजदूरी कर घर चलाने वालों को खाद्यान्न सामग्री की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है, जिसकी जानकारी अमित को लगते ही उन्होंने खाद्य सामग्री की किट बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया है। अमित का कहना है कि हम ओरछा नरेश रामराजा के राज्य के नागरिक हैं और उनकी नगरी में कभी कोई ना तो भूखा सोया है और पूरी कोशिश रहेगी कि आगे भी कोई भूखा नहीं सो पाएगा।