चंदौली

चंदौली-धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, उड़े-रंग गुलाल

चंदौली

धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, उड़े-रंग गुलाल
अधिकार सेना पार्टी, चंदौली द्धारा शुक्रवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। वही होली के गीतों की प्रस्तुति की गई। मौके पर जिसमे शिवम गुप्ता ने कहा  कहा कि हिन्दुस्तान के हर त्योहार में एक संदेश होता है। होली आपसी प्रेम बढ़ा कर मन से एक दूसरे के प्रति द्वेष मिटा कर भाईचारा निभाने का पर्व है। होली जैसे पवित्र त्योहार को अश्लीलता एवं फूहड़पन से बचा कर इसकी पवित्रता को बनाए रखें। कहा कि होली की मनमोहकता विशालता से प्रभावित होकर आज होली के त्योहार बहुत सारे देश मे बहुत ही परम्परा के साथ मनाया जाता है। वही चन्दन विश्वकर्मा ने कहा की होली के अनेकों रंग एक साथ मिलकर एकता का संदेश देता है। होली अमीर गरीब जात पात सभी का भेद भाव मिटा देता है। कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है। जिसमे दिल से हर द्वेष भुला कर दुश्मन को भी गले लगा लिया जाता है। शिवम गुप्ता ने बताया हैं की अमिताभ ठाकुर जी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाए दिया हैं 


सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट