सीहोर

सुनो रे आमोंन वालों अब तक यह किए सरपँच जी ने 5 साल में काम जरा चेक तो कर लेओ भैया, कछु हुओ भी नई

सीहोर

सुनो रे आमोंन वालों अब तक यह किए सरपँच जी ने 5 साल में काम 
जरा चेक तो कर लेओ भैया, कछु हुओ भी नई

ग्राम पंचायत का नाम : आमोन जनपद बुधनी जिला सीहोर
सम्मिलित गांव: बांसगहन 
जनसंख्या: 1558
सरपँच: भगवानदास पटेल 
सचिव : प्रशांत चौहान 

पंचायत के खाते में शेष राशि: 17 लाख 80827

सीहोर जिले के बुधनी जनपद के आमोन और बांसगहन गांव से मिलकर बनी पंचायत की जनसंख्या 1558 है। इन दोनों छोटे गांवों की इस पंचायत में सरकार ने जमकर विकास कार्य किए । 
जहां आमोन में 10-10 लाख के दो सामुदायिक भवन बनाए गए वहीं 10 लाख का एक सामुदायिक भवन बांसगहन में भी बनाया गया। 
गांव के सरपँच भगवानदास पटेल है । इस गांव में कुल 29 परिवार मजदूरी के लिए मनरेगा में पंजीकृत है। 

मनरेगा योजनाओं के अनुसार गांव में 1 लाख 80 हजार का श्मशान बनाया गया, 1 लख 10 हजार में तालाब जीर्णोद्धार किया। वहीं 3 लाख 35 हजार रुपए का सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया। 5लाख रुपए का बांसगहन से गुठान तक पहुंच मार्ग बनाया गया। 

इंदिरा आवास, भूरिया बाई किशोरी, शरीफ हबीब, सुमर तंतु आदि सहित अन्य निर्माणों में सुल्लोबाई जगराम को 40 हजार से अधिक मजदूरी, सुमेर तंतु को 33 हजार मजदूरी, ओमप्रकाश रामदास को 26 हजार मजदूरी, शिवकुमार भगवतसिंह चौहान को 33 हजार मजदूरी, मुकेश पिता भगवानदास चौहान को 56 हजार रुपए मजदूरी, लक्ष्मण पिता भगवानदास चौहान को 4500 रुपए मजदूरी, हरिराम पिता बृजलाल को 20 हजार मजदूरी, कमलेश पिता साहबसिंह चौहान को 22800 रुपए मजदूरी, अनिल पिता रामदास चौहान को 32 हजार रुपए मजदूरी, होशियारसिंह पिता लालजी राम को 30 हजार मजदूरी, चेनसिंह पिता धुरीलाल को 25 हजार रुपए मजदूरी, मुकेश पिता बुद्धाराम चौहान को 22 हजार रुपए मजदूरी, सरीक पिता हबीब खां को 60 हजार रुपए मजदूरी नगद दी गयी वही 6528 रुपए इसके बकाया भी है । हरिशंकर पिता देव को 45 हजार रुपए मजदूरी , भूरिया बाई भगवानदास को 4 हजार रुपए मजदूरी, रामचरण पिता किशोरी को 22 हजार रुपए मजदूरी, चेतरूप पिता भैयालाल को 21 हजार रुपए मजदूरी , नर्मदाप्रसाद पिता भानुप्रसाद को 1056 रुपए मजदूरी, परसराम पिता प्रह्लाद चौहान को 6 हजार रुपए मजदूरी, बखर पिता रामदयाल अहीरवार को 9 हजार रुपए मजदूरी, ब्रजेन्द्र पिता गुलाबसिंह चौहान को 22 हजार रुपए मजदूरी, शैलेन्द्र पिता गुलाबसिंह चौहान को 11 हजार रुपए मजदूरीएवं रजित पिता वीरेंद्र चौहान को 1 हजार रुपए मजदूरी में दिए गए। 

जबकि पार्वतीबाई गयाप्रसाद, विनियाबाई  रामकिशन, शकीला बी रकीब खाँ, सुरेशसिंह हरिराम, गुलाबसिंह पिता बहादुर सिंह को पीएम आवास दिए गए। 

सरकार की वित्त योजना एवं विधायक निधि आदि से गांव में निम्न विकास कार्य किए गए है । 

1 लाख 75000 हजार में सी सी रोड शाला परिसर और पंचायत भवन। 
1 लाख 50 हजार का सीसी रोड़ होशियार के घर से शंकर जी के मंदिर तक। 
1 लाख 50 हजार रुपए का सीसी रोड़ बांसगहन गांव में मेन रोड़ से माता मंदिर तक। 
5 लाख 35 हजार का सीसी सड़क निर्माण ब्रजेन्द्र के घर से बबलू गुरु के घर खलिहान तक । 
1 लाख 24 हजार रुपए की बाउंड्रीवाल पंचायत भवन में । 
6 लाख 37 हजार रुपए का सीसी रोड़ ओर नाली निर्माण लालजीराम के खलिहान से चौहान हरिजन के घर तक।  
2 लाख 55 हजार की सीसी सड़क राधाकृष्ण मंदिर से भानु के घर की तरफ। 
3 लाख 60 हजार की सीसी सड़क राजू महाजन के घर से माखन बड़े के घर तक। 
2 लाख 10 हजार रुपए की सीसी सड़क भूरा की दुकान से नल तक बांसगहन में।
10 लाख का सामुदायिक भवन आमोन में । 
10 लाख का एक और सामुदायिक भवन आमोन में । 
10 लाख का सामुदायिक भवन बांसगहन में । 
10 लाख 30हजार की सीसी सड़क महेंद्र के घर से हरिजन मोहल्ले तक बांस गहन में । 
2 लाख का श्रमिक शेड निर्माण आमोन में। 
1 लाख का देव चबूतरा निर्माण आमोन में।
51 हजार रुपए की सीसी राजू के घर से विजेंद्र के घर तक।
1लाख 70 हजार की सीसी सड़क हरिराम के घर से हरिजन मोहल्ले तक। 
5 लाख 10 हजार की सीसी सड़क मंदिर से ललता बड्डे के घर तक बांसगहन में।
5 लाख 10 हजार रुपए की सीसी तिराहे से नन्दलाल कक्का के घर तक बांसगहन में। 
26 हजार की सीसी कृष्णकांत के घर से माखन के घर तक। 
51 हजार की सीसी चौहानसिंह के घर से गुलाब के घर तक। 
1 लाख रुपए का मंच निर्माण आमोन में। 
1 लाख 68 हजार रुपए की सीसी प्राथमिक शाला से मेन रोड़ तक। 

कुल मिलाकर दोनों गांव में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्य इस पंचवर्षीय कार्यकाल में किए गए।