राजगढ़

उमठ का सेवानिवृत्त सम्मान समाहरो सम्पन्न

राजगढ़

उमठ का सेवानिवृत्ति  सम्मान समारोह 

                          सवांददाता-धर्मेंद्र सिंह पंवार                       नरसिंहगढ़-विगत दिनों नरसिंहगढ़ बुखारी हाउस नरसिंहगढ़ के बल बहादुर सिंह  उमठ एमपी एग्रो के वरिष्ठ भंडार पाल के पद एवं जिला शाखा सचिव के पद पर लंबे समय तक यूनियन में भी सराहनीय योगदान रहा है उन्होंने अब तक  सेवा कार्यकाल में एमपी एग्रो के ब्यावरा कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कुरावर मंडी अंतर्गत खाद गोडाउन पर पदस्थ रहे हैं इस  दौरान उन्होंने आम व्यक्तियों एवं अपने कर्मचारी अधिकारी के साथ मिलनसार व्यवहार रहा है उनके सेवा काल में उन्होंने एक उदाहरण पेश करते हुए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाई है एवं आज उनके तीनो बालक अपने पैरों पर खड़े होकर अलग-अलग राज्यों में उच्च पदों पदस्थ है ओर आपने योगदान दे रहे हैं एवं उनकी जीवन संगिनी भी शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका के तौर पर कार्यरत है श्री उमठ द्वारा अपने जीवन में एक संघर्ष और त्याग करते हुए एक उदाहरण पेश किया है और सभी वर्ग के लोगों के प्रिय हैं उनके सम्मान समारोह कार्यक्रम में एमपी एग्रो के अधिकारी कर्मचारी द्वारा शिवानी होटल ब्यावरा में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें साल श्री फल भेट कर विदाई दी गई इस अवसर पर एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक प्रकाश देहरिया,चन्दर सिंह मोगिया,  भागीरथ सिंह, डी पी सक्सेना , मोहन लाल सेन, हीरा लाल दांगी, राकेश मोगिया , उपस्थित रहे साथ ही समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों एवं उनके साथियों के द्वारा उनको विदाई संदेश एवं शुभकामनाएं दी गई जिसमें प्रमुख रुप से एमपी एग्रो प्रदेश अध्यक्ष,  चंद्रशेखर परसाई एमपी एग्रो के ही प्रदेश उपाध्यक्ष  भानु प्रताप सिंह, एवं प्रदेश महामंत्री  जे पी एस परमार, के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई !