बैतूल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहपुर ने निकाला पथ संचलन

बैतूल

आशीष राठौर शाहपुर : रविवार को मनसुखदास बाबा प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्व  विभाग बौद्धिक प्रमुख संजय हिढोडे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास की जानकारी दी। संघ की स्थापना के उद्देश्य से भी स्वयंसेवको को अवगत कराया गया।
इसके बाद शहर में पथ संचलन किया गया। आरएसएस के स्वयंसेवक नए गणवेश में नजर आए, पथ संचलन का नेतृत्व आकाश गुप्ता, श्याम राठौर ने किया। पथ संचलन में सबसे आगे तलवार धारण स्वयंसेवक चल रहे थे तो उनके पीछे की पंक्ति दंड लिए हुए स्वयंसेवकों की थी। कदम ताल करते हुए दंड और खड्ग के साथ स्वयंसेवकों को देख आम लोगों के भी कदम ठहर गए। इस बार नगर में बन्दुक लिए स्वयंसेवक भी नजर आए। स्वयंसेवकों की लंबी कतारो के बीच केसरिया ध्वज लहरा रहा था। इससे पहले घोष की आवाज लोगों का ध्यान पथ संचलन की ओर खींच रही थी। नगर में पथ संचालन पर जगह जगह पुष्प वर्षा भी की गई ! मनसुखदास बाबा प्रांगण से प्रारम्भ, बस स्टैंड, स्टाफ कुवाटर, पटेल चौक, राम मंदिर चौक. दुर्गा चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए संचालन पुनः मनसुखदास बाबा प्रांगण पोहचा !