राजगढ़

हिउस अध्यक्ष मिश्रा के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाकर निकाली बाइक रैली

राजगढ़

 

सारंगपुर। प्रतिवर्षानुसार रावण दहन कार्यक्रम न अपनाकर महज फ्लेक्स पर रावण बनाकर दहन करने के विरोध में युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर हिउस अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सार्वजनिक हिंदू उत्सव समिति द्वारा सोमवार को दो स्थानों  जिसमें पुराना दशहरा मैदान तथा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में 11- 11 फीट के रावण का दहन किया गया। राम लक्ष्मण हनुमान को चार पहिया वाहन में बैठा कर दशहरा मैदान ले गए। फ्लेक्स पर बने रावण की पूजन कर नाम मात्र की आतिशबाजी कर रावण दहन किया । वहीं से वापस राम लक्ष्मण हनुमान चार पहिया वाहन से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचे। हिंदू उत्सव समिति के सभी कार्यकर्ता बाइक पर सवार थे उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर वहां पूजन कर रावण का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन चलते मात्र 50- 60 लोग मौजूद थे। इस बार हिंदु उत्सव समिति ने दोनों स्थानों पर प्रतीकात्मक रूप से रावण का दहन किया।
 जबकि नगर पालिका से रावण दहन के लिए प्रतिवर्ष 61000 रुपए की राशि प्रदाय की जाती है जब इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा पिछले वर्ष एवं इस वर्ष दोनों वर्षों के 122000 रुपए का चेक हिंदू समिति को सौंपा गया।
उक्त जानकारी मिलने के बाद युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। 

रावण दहन के दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र मिश्रा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ललित पालीवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित, क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार, वरिष्ठ एडवोकेट पीएस मंडलोई , ओपी विजयवर्गीय आदिइस दौरान पुलिस प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री जोइसदास थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार एव पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।