भोपाल

कस्बे की किराना दुकानो से जब्त कि एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री, राजस्व विभाग और खाद्य विभाग ने की संयुक्त कारवाई।

भोपाल

संडावता।बुधवार को कस्बे की किराना दुकानो पर खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त कारवाई मे मेन बाजार मे स्थित नितेश गुप्ता और शिवप्रसाद गुप्ता की किराना दुकानो से एक्सपायरी डेट की सामग्री खुली शक्कर 50 किलो,3 तेल केन 5 लीटर में ,बेसन 40 किलो व 50 पैकेट सेव बिना मेन्युफेक्चरिंग डेट के साथ एक्सपायरी डेट का खाद्य मसालो के पेकेट जप्त किये।इस दौरान नायबतहसीलदार मोहित सिनम,खाद्य अधिकारी सुरेश गुर्जर,चोकी प्रभारी नेमचंद्र साहू मौजूद थे। इनका कहना- हमने उचित मूल्य की दुकान व किराना दुकान की जांच की जिसमे उचित मूल्य की दुकांन पर सब व्यवस्थित मिला व दो किराना दुकान पर बिना बिना तारिक व खराब खाद्य सामग्री मिली । सुरेश गुर्जर खाद्य अधिकारी सारंगपुर। एसडीएम महोदय के निर्देश से किराना दुकान पर जांच की गई जिसमें दो किराना दुकान पर एक्सपायरी डेट का सामान बरामद किया गया शासकीयउचित मूल्य की दुकान पर सब व्यवस्थित मिला। मोहित सिनम नायबतहसीलदार संडावता