दसवां अंतर जिला महिला क्रिकेट आमंत्रण प्राइज मनी पांच मार्च से बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में होगा जिसमे पूर्वांचल एकादश , यूपी टैलेंट,चंदौली और कौशांबी की टीम भाग लेगी ओपनिंग मैच पूर्वांचल एकादश और यूपी टैलेंट के बीच सुबह 9,30 बजे से होगा सहयोगी खाना बैंक स्टार क्लासेज और मार्क गोल्ड सीमेंट है ये जानकारी सचिव शौजब हुसैन ने दी है
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट