शाजापुर

पत्रकार की आत्महत्या मामले में कुछ युवा हिरासत में

शाजापुर

 

शाजापुर से मोहित राठौर

पुलिस कर रही है पूछताछ जल्दी होगा मामले का खुलासा

शाजापुर। शाजापुर के  पंकज हिरवे के आत्महत्या मामले में लालघाटी पुलिस ने कुछ  युवकों को हिरासत में लिया है। जिन से गहन  पूछताछ की जा रही है। कहीं दिनों से पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी। लालघाटी पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा कर सकती है। 

 बता दे कि 1 अक्टूबर को पत्रकार पंकज हिरवे ने भैरव डूंगरी के पास झाड़ियों में जहरीला पदार्थ पिये  हुए गंभीर हालत में मिला था। जिसकी इंदौर में उपचार के दौरान 3 अक्टूबर को सुबह मौत हो गई। पंकज की मौत के बाद परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर बताया था कि पंकज आत्महत्या नहीं कर सकता, अगर आत्महत्या की है तो उसे किसी ने उकसाया है। पंकज कमोडिटी का काम भी करता था। ऐसे में पुलिस ने अपनी जांच की और घटनास्थल का मुआयना कर अहम सुराग निकाले। जिसके बाद बुधवार को लालघाटी पुलिस ने चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दे कि जल्दी ही मामले का खुलासा हो सकता है। लालघाटी थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया है कि आत्महत्या के मामले में कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया गया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है।