मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर सुभाष पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर नमन किया, कांग्रेस जनों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लियातत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के महान नायकों में से थे, उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था और वे नेताजी के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया, वे एक प्रभावशाली वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की, देश की आजादी के लिए उन्होंने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दियाकार्यक्रम में कांग्रेस नेता दयाराम पटेल ने कहा कि उन्होंने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन देश की आजादी के लिए उन्होंने उस पद को भी छोड़ दिया वह अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छा शक्ति और राष्ट्रवाद के लिए जाने जाते हैं जो आज भी प्रेरणा देती है, मातृ भूमि को आजाद करने के लिए नेताजी आजीवन संघर्ष करते रहे और भारतीय इतिहास के पन्नों में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।कार्यक्रम में शाहिद तौसीफ विजय गुप्ता ट्रीजा एलियट, फैयाज अहमद मुन्नी सिंह इम्तियाज अहमद देवेश महाराज दिनेश पाल राजू जायसवाल इकबाल अहमद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे