राजगढ़

पचोर पुलिस ने लेपटॉप मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

राजगढ़

 

राजगढ़। जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, समस्त थाना प्रभारियों द्वारा चोरी पर नियंत्रण रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते थाना पचोर की पुलिस टीम को एक सफलता हाथ लगी है थाना पचोर की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बहुत कम समय में ही एक शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में लिया गया है।
          दिनांक 17.10.19 को शासकीय सिविल अस्पताल पचोर के डॉक्टर देवांग शर्मा द्वारा थाना पचोर पहुंचकर सूचना दी कि दोपहर में उनके घर कोई नही था वे अस्पताल मे मरीजो को देख रहे जब वे खाना खाने घर पर आये तो उन्हे उनका डेल कंपनी का लेपटॉप नही मिला, डॉक्टर देवांग शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना पचोर मे अपराध क्र 397/19 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, माल मुलजिम की तलाश पतारसी के लिये उनि संदीप सिंह मीणा के नेतृत्व मे गठित टीम ने अपने मुखबिर तंत्र और संपर्क सूत्रो को सक्रिय किया, तो जानकारी मिली कि कबीर पिता मनोज सांसी नि ग्राम गुल्खेडी थाना बोडा का पचोर की कई चोरियो मे सन्लिप्त है यह वही व्यक्ति है जिसने तहसीलदार कार्यालय से मोबाइल चुराया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, उसी प्रकार का हुलिया अस्पताल वालो ने पुलिस को बताया था जिस पर कायमी के 2 घण्टे के भीतर पुलिस ने कबीर पिता मनोज सांसी उम्र 20 साल नि ग्राम गुलखेडी थाना बोडा को चोरी मे गया लेपटॉप बेचने की फिराक मे सटीक मुखबिर सूचना से पकड़ा और अपराध में गया मशरूका बरामद किया।
          गौरतलब है की चोर कबीर सांसी आदतन अपराधी है और स्मेक का नशा करने का आदी है, उसी के लिये चोरी की वारदातें करता था और ओने पौने दामो मे महँगे महँगे लैपटॉप मोबाइल बेच देता था, पुलिस अन्य चोरियो मे भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
             उक्त शानदार कार्यवाही मे उनि संदीप सिंह मीणा और उनकी टीम आर 748 रामवीर रावत,आर 715 राज किशोर गुर्जर, आर 838 जगदीश मीणा, आर 301 अक्षय रघुवंशी, आर 514 भानू, आर 539 सुनील जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही!!