धार। मनावर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्व: जमुनादेवी जी की स्मृति में धार महु लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय ओपन कब्बड्डी प्रतियोगिता 19 से-20 अक्टूबर तक का आयोजन स्थानीय सिंघाना रोड स्थित चैतन्य धाम मैदान में रखा गया शनिवार 19 अक्टूबर को कबड्डी का शुभारंभ धार जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश पवार पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ व ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम सोलंकी लक्ष्मी जाट मुकेश पाटीदार के आतिथ्य में संपन्न हुआ कबड्डी प्रतियोगिता में तकरी वन 55 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों का परिचय अतिथियों द्वारा लिया गया कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन धार महु लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल ने बताया कि 20 अक्टूबर को कबड्डी का समापन होगा जिसमें पूर्व अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव यादव तथा कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पिन्टू जोशी उपस्थित रहेंगे तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पाने वाली टीम को
प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय पुरुस्कार 11000, तृतीय पुरुस्कार 2100, चतुर्थ पुरुस्कार 2100 रखा गया है कार्यक्रम में मुख्यरूप से युवा कांग्रेस ज़ोन प्रभारी श्री संजीता सिहाग एव युवा कांग्रेश संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।।