पचोर में लगाए सीसी टीवी कैमरे, जनसहयोग से जारी है "एक कैमरा शहर के नाम" अभियान
पचोर में पिछले सप्ताह से जारी "एक कैमरा शहर के नाम" अभियान निरंतर अपनी गति बनाए हुए हैं । कैमरा लगवाने वालों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है। हौसला अफजाही एवं जनसहयोग से चल रहे इस अभियान से शहर की चोरियों पर अंकुश लगेगा ।
मंगलवार को गांधी चौक पर लगाए गए कैमरों के साथ ही अबतक नगर के लगभग आधादर्जन से भी अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा सेट लगाए जा चुके हैं। जिसमें कि नगर के दानदाताओं ने अपनी तरफ से डीवीआर एलसीडी और कैमरे भेंट किए हैं। …