none

दोबारा चुनाव लड़े बिना मंत्री बने विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा के मुख्य सचिव को भेजा नोटिस

none

दिल्ली। मध्यप्रदेश में तख्तापलट के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई है। कांग्रेस के कई विधायकों ने अपने विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं, बीजेपी ने विधायकी छोड़ चुके नेताओं को मंत्री का पद दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने दोबारा चुनाव लड़े बिना मंत्री बने विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दखिल किया था।

 

जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अब मध्यप्रदेश की विधानसभा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की याचिका पर मध्यप्रदेश विधानसभा के मुख्य सचिव और स्पीकर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।