none

सरुपगंज कस्बे में हुआ 100 प्रतिशत लोकडाउन जनता ने दिया पूरा समर्थन

none

जर्नलिस्ट योगेश टाक 
सरुपगंज (सिरोही)
सरुपगंज कस्बे में हुआ 100 प्रतिशत लोकडाउन जनता ने दिया पूरा समर्थन
कस्बे में लोगो ने आवश्यक कार्य को 7 बजे से 10 बजे तक निपटा कर सभी अपने अपने घरो मे चले गए तथा व्यपारियो ने भी निर्धारित समयसीमा का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिश्ठान बंद रखे
राजकीय चिकित्सालय सरुपगंज में भी लोगो की  मानवीय दूरी कि परिधि निर्धारित कर गोले बनाए गए कई मेडिकल स्टोर्स पर भी मानवीय दूरी को ध्यान में रखते हुए गोले बनाए गए.
कस्बे के समाजसेवी भी लोगो की मदद को आगे आए मोबाइल एशोसिएशन की तरफ से मास्क निशुल्क बाटे गए व सरुपगंज सेवा संस्थान व समाज सेवी नितिन बंसल दुआरा खाने के पैकेट निशक्तजनों को वितरित किए गए.


सरुपगंज थानाधिकारी भवरलाल सीरवी ने भी पूरी ततपरता दिखाते हुए दुपहिया वाहन को पूरी तरह पाबन्द किया तथा लाऊड स्पीकर से लोगो को घर से बाहर नही निकलने की हिदायत दी


सोसियल मीडिया वाट्स ग्रुप भावरी विकास मंच ओर हमसब एक है पर भी ग्रुप एडमिन दुआरा  लोगोंको 21 दिन लोकडाउन की पालना करने व अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की
ग्रामपंचायत भावरी की सरपंच मगनी देवी व वार्डपंचो के सहयोग से गली मोहल्लों में स्प्रे किया गया