none

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर एक ही दुकान से साड़ी खरीदने का बनाया जा रहा दबाव

none

शाहपुर : सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के ड्रेस कोड में बदलाव किया है और इसका आदेश कुछ माह पहले आया था और ड्रेस के लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते में 800 रुपये भी सरकार द्वारा दिये गए थे। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने हिसाब से  किसी भी दुकान से  साड़ी खरीद सकती थी ।  शाहपुर के कपड़ा व्यापारी द्वारा वह साड़ी 285  में 1 ओर 570 रुपये में 2 बेची जा रही है जबकि महिला बाल विकास द्वारा की गई अधिकृत  दुकान से 700 रुपये में 2 साड़ियां मिल रही है।
महिला बाल विकास शाहपुर द्वारा शाहपुर क्षेत्र में एकमात्र दुकान से साड़ी खरीदने का दबाव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर बनाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने बताई गई दुकान से साड़ियां खरीदी जबकि कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर शहर के अन्य दुकानों से घर साड़ियां खरीदी तो वहां कम कीमत पर मिली। महिला बाल विकास की अधिकारी द्वारा कम कीमत की साड़ी खरीदने वाली कार्यकर्ताओं को वापस साड़ी करने का कहा जा रहा है। जबकि कमीशन वाली दुकान पर साड़ी खरीदने की बात की जा रही है। इससे साफ है कि संबंधित व्यापारी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और व्यापारी से भी अधिकारियों का कोई हित जुड़ा हो सकता है। शाहपुर के कपड़ा व्यवसाई ने बताया कि मेरे द्वारा कार्यकर्ताओं को दो साड़ी 570 में दी गई थी जिसका कि बिल भी मेरे द्वारा उसे दिया गया था, परंतु अगले दिन वहां कार्यकर्ता आई और कहने लगी कि यह साड़ी बापस कर लो मैडम ने दूसरी दुकान का कहां है वहीं से साड़ी खरीदना है। इसके लिए महिला बाल विकास अधिकारी कविता गढ़वाल से जब बात की तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा किसी भी दुकान का नहीं कहा गया है जो भी कार्यकर्ता जहां से भी साड़ियां खरीदना चाहे वह खरीद सकती है। मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा चिचोली, बैतूल से भी साड़ी खरीदी गई है जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं वह निराधार है।