none

गूगल पर भूलकर भी न सर्च करें कस्टमर केयर नंबर: एस बी आई।

none

नई दिल्ली। हममें से कई लोग Bank के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करते हैं. लेकिन इसका यूज स्कैमर्स आपसे पैसे लूटने के लिए कर सकते हैं. इसके बारे में पहले भी रिपोर्ट आ चुकी है और State Bank of India (SBI) ने भी इसको लेकर अलर्ट किया है. बैंक का नाम यूज करके स्कैम किया जा रहा है. इससे यूजर्स को फाइनेंशियल लॉस होता है. SBI ने भी इसको लेकर अपने सभी कस्टमर्स को चेतावनी दी थी. ये स्कैम काफी पॉपुलर है. इसमें स्कैमर्स बैंक के गलत कस्टमर केयर नंबर को एक साइट बनाकर उसपर डाल देते हैं. इस साइट को वो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से गूगल पर टॉप सर्च में ले आते हैं. इससे जब यूजर्स बैंक के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करते हैं तो उन्हें स्कैमर की वेबसाइट दिखती है. इस वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर यूजर असली बैंक कस्टमर केयर समझ कर कॉल करते हैं. स्कैमर्स कॉल करने वाले कस्टमर्स से कई जरूरी बैकिंग डिटेल्स ले लेते हैं. कस्टमर भी इस विश्वास से डिटेल्स फ्रॉडस्टर्स को दे देते हैं कि वो असली और सही बैंक कर्मचारी को अपनी डिटेल्स बता रहे हैं. लेकिन, ये स्कैमर्स होते हैं और वो इन डिटेल्स का फायदा उठाकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं. State Bank of India के अनुसार गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करना खतरनाक हो सकता है. कस्टमर्स को बैंक कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिशियल साइट की ही मदद लेनी चाहिए. बैंक के अनुसार फ्रॉड से बचने के लिए कस्टमर्स ओटीपी, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैकिंग पासवर्ड या यूजरनेम जैसी जरूरी बैकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर ना करें. बैंक कभी KYC अपडेट करने के लिए किसी को लिंक नहीं सेंड करता है